शेयर मंथन में खोजें

शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स शेयरों का विश्लेषण, क्या लंबी अवधि में निवेश करना सुरक्षित है?

आदिल जानना चाहते हैं कि उन्हें शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शैक्षणिक क्षेत्र की कंपनियों को लेकर निवेशकों के बीच उत्सुकता तो है, लेकिन इसमें जोखिम भी कम नहीं है। पहले एडुकॉम्प जैसी कंपनियों ने तेजी से विस्तार किया, भारी कर्ज़ लिया और अंत में निवेशकों की पूंजी डुबो दी। इसी तरह कई नई कंपनियाँ, जैसे हाल ही में लिस्ट हुई फ़िज़िक्स या अन्य एजुकेशनल प्लेटफॉर्म्स, भी उसी रास्ते पर जाती नज़र आ रही हैं। इस सेक्टर में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि जब कंपनियाँ विस्तार के चक्कर में बहुत अधिक कर्ज ले लेती हैं, तो उनका वित्तीय संतुलन बिगड़ जाता है। कंपनी का क्वार्टरली सेल्स लगभग कुछ करोड़ रुपये ही है और उसमें भी स्थिरता की कमी है। ऐसे में 20–25% की वृद्धि दर को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल दिखता है। इन सभी मापदंडों को देखें तो यह स्पष्ट है कि यह सेक्टर अभी भी हाई रिस्क कैटेगरी में आता है। निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और बिना ठोस मूलभूत कारणों के सिर्फ वैल्यूएशन के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए।


(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख