Aarti Industries Ltd Share Latest News: स्टॉक से खत्म हो चुकी है नकारात्मकता, तिमाही नतीजों पर रखें नजर
आनंद झा : मैंने आरती इंडस्ट्रीज के 300 शेयर 455 रुपये के भाव 3-5 साल के लिए खरीदे हैं। इसमें क्या करना चाहिए?
आनंद झा : मैंने आरती इंडस्ट्रीज के 300 शेयर 455 रुपये के भाव 3-5 साल के लिए खरीदे हैं। इसमें क्या करना चाहिए?
बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने हाल ही में अपना नया फंड ऑफर पेश किया है, जो उपभोग विषय (कंजंप्शन थीम) पर आधारित है। यह फंड ऑफर ऐसे समय खुला है, जब उपभोग क्षेत्र सुस्ती से गुजर रहा है। इस नये फंड का नाम है ‘बैंक ऑफ इंडिया कंजंप्शन फंड’।
Expert Shomesh Kumar: मुझे बाजार ठीक-ठाक नजर आ रहा है। लेकिन इसमें 25000 के बाद ऊपर-नीचे 300 अंक का स्तर बेहद महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि बाजार में अब करेक्शन पूरा हो चुका है, लेकिन अब यहाँ से इसे कम से कम 6 महीने कंसोलिडेट करना चाहिए।
Expert Shomesh Kumar: यहाँ क्या हुआ, कि मिडकैप का साइकिल टार्गेट पहले आ गया और स्मॉलकैप थोड़ा पीछे छूट गया। अब स्मॉलकैप कवर कर लेगा। मिडकैप सुचकांक 60000 के आसपास मिलेगा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 21000 के स्तर के आसपास आयेगा।
इंदरपाल गोदारा : भारत रोड नेटवर्क के 3450 शेयर 73 रुपये के भाव पर खरीदे हैं?