चार्ट पर बनी ब्रेकआउट जारी रहने की संरचना दे रही अपट्रेंड बने रहने का संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को मानक सूचकांक में दमदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में 917 अंक, जबकि सेंसेक्स में 2975 अंकों की शानदार उछाल आयी।