बाजार की बनावट कमजोर, 24,700 के ऊपर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में पिछले हफ्ते भी कमजोरी का रुझान जारी रहा। निफ्टी 0.53% नीचे, जबकि सेंसेक्स 294 अंकों के नुसान के साथ बंद हुआ।