एचयूएल ने पेश किए कमजोर नतीजे, शेयर पर दिखा दबाव
एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी एचयूएल (HUL) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में 4% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 2717 करोड़ रुपये से घटकर 2612 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 4% की मामूली बढ़त देखने को मिली।