शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें जस्ट डायल शेयरों का विश्लेषण, क्या 1000 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है?

विक्की जानना चाहते हैं कि उन्हें जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 820 रुपये के भाव पर 500 शेयर खरीद रखे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के पिछले कई तिमाहियों के आंकड़े देखें तो सबसे बड़ा मुद्दा सेल्स ग्रोथ में है। जस्ट डायल की बिक्री पिछले एक साल से सिर्फ लो सिंगल डिजिट या मिड सिंगल डिजिट में बढ़ रही है। यानी कंपनी राजस्व बढ़ाने में तेजी नहीं दिखा पा रही। दूसरी ओर, ऑपरेटिंग मार्जिन स्थिर हैं, लेकिन इसके बावजूद नेट प्रॉफिट पर दबाव बना हुआ है। इसका बड़ा कारण है कंपनी की घटती अदर इनकम, जिसके कारण प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हो रही है। इसलिए 1000 रुपये का लक्ष्य नामुमकिन नहीं, लेकिन मौजूदा फंडामेंटल्स के हिसाब से थोड़ा स्ट्रेच्ड लगता है।


(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख