पूर्वांकरा ने उत्तर बंगलुरु में खरीदी जमीन
रियल्टी कंपनी पूर्वांकरा ने उत्तर बंगलुरु में जमीन खरीदी है। कंपनी ने यह जमीन आवासीय प्रोजेक्ट बनाने के लिए खरीदी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 3 एकड़ 4 गुंटा जमीन का एक पार्सल खरीदा है। यह जमीन सेल डीड के जरिए खरीदी गई है। कंपनी ने बंगलुरू में एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट यानी जेडीए (JDA) किया है।