शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें टाइटन शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं?

मुहम्मद जुनैद जानना चाहते हैं कि उन्हें टाइटन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाइटेन शेयर ने पिछले कई वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। 2016 में लगभग 275 रुपये के स्तर से यह स्टॉक 4,000 रुपये के करीब पहुँच चुका है। इतनी लंबी रैली के बाद अब यह स्टॉक एक बड़े कंसोलिडेशन (समेकन) के दौर में है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कंसोलिडेशन 1.5 से 3 साल तक चल सकता है। फिलहाल स्टॉक 3,000 से 4,000 रुपये के दायरे में घूम रहा है और यह रेंज लंबे समय तक बनी रह सकती है। कंपनी का मार्जिन प्रोफाइल पिछले कुछ वर्षों में स्थिर हुआ है। जिन निवेशकों ने पहले से ही टाइटेन में निवेश किया हुआ है, वे इस दौरान होल्ड करके लाभ उठा सकते हैं, लेकिन नए निवेशक सतर्क रहकर ही कदम उठाएँ। उच्च वैल्यूएशन और लंबी कंसोलिडेशन अवधि यह संकेत देती है कि अभी इस स्टॉक में तेजी की संभावना सीमित है।


(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख