शेयर मंथन में खोजें

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयरों में 3 साल के लिए निवेश कैसा रहेगा?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 290 के भाव पर खरीदारी की है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को देखें तो तीन साल का समय इस तरह के बिज़नेस के लिए वाजिब माना जा सकता है। यह एक हाई मार्जिन वाला बिजनेस है, जहां रिसीवेबल्स का स्तर और कैश कन्वर्ज़न साइकिल दोनों फिलहाल ठीक-ठाक दिखाई देते हैं। दो–तीन साल के नजरिये से कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई बड़ी परेशानी नजर नहीं आती। वैल्यूएशन के हिसाब से भी तस्वीर बहुत ज्यादा खराब नहीं है। कंपनी लगभग 35 गुना अर्निंग्स पर ट्रेड कर रही है और अगर सेल्स ग्रोथ का सीएजीआर देखा जाए तो यह करीब 22–25% के आसपास बैठता है। इस अनुपात में वैल्यूएशन को पूरी तरह महंगा नहीं कहा जा सकता। हालांकि, स्टॉक का प्राइस पैटर्न फिलहाल बहुत कंफर्ट देने वाला नहीं है, क्योंकि टेक्निकल तौर पर इसमें कमजोरी बनी हुई है। 

शेयरों पर 3 साल का नजरिया

जो निवेशक पहले से 290 रुपये पर फंसे हुए हैं, उनके लिए रणनीति यह होनी चाहिए कि जब तक शेयर कोई नया फ्रेश लो नहीं बनाता, तब तक बाउंस की संभावना बनी रहती है। नीचे की तरफ 260 रुपये एक अहम रिस्क मैनेजमेंट लेवल है। इसके नीचे जाने पर नुकसान बढ़ने का खतरा रहेगा। वहीं, अगर शेयर दोबारा 290-300 रुपये के आसपास पहुंचता है, तो वहां एक बार फिर से स्थिति की समीक्षा करना समझदारी होगी।


(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख