Nifty Prediction For Monday: निफ्टी कहाँ तक गिरे तो निवेशकों के लिए नया पैसा लगाना अच्छा रहेगा
Expert Shomesh Kumar: भारतीय बाजार अभी उतनी नकारात्मक नहीं है, जितनी अमेरिकी बाजारों में आ चुकी है। मेरे हिसाब से मौजूदा बाजार से निवेशकों या नये और छोटी कारोबारियों को दूर रहना चाहिए। अब आपको ऊपर 25000 के स्तर का ध्यान रखना है और नीचे 24200 के स्तर का ध्यान रखना है।