NFO Review: एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजम्प्शन इंडेक्स फंड - आशित देसाई से बातचीत
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने उपभोग (कंजंप्शन) पर केंद्रित एक नया पैसिव फंड शुरू किया है, जिसका नाम है एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजंप्शन इंडेक्स फंड।
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने उपभोग (कंजंप्शन) पर केंद्रित एक नया पैसिव फंड शुरू किया है, जिसका नाम है एसबीआई निफ्टी इंडिया कंजंप्शन इंडेक्स फंड।
Expert Mayuresh Joshi: मुझे ऊर्जा क्षेत्र भी काफी अच्छा लग रहा है, इसलिए पावर थीम भी चलन में बनी रहेगी। सरकार की ध्यान इस क्षेत्र पर बना हुआ है। इस क्षेत्र में मुझे टाटा पावर स्टॉक अच्छा लगता है। इसमें हरित ऊर्जा के क्षेत्र में ये कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।
Expert Mayuresh Joshi: रियल एस्टेट क्षेत्र में हम साइकिल दे रखे हैं और इसके एंसिलरी क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज। मेरा मानना है कि इस कंपनी की आय वृद्धि ठीक-ठाक रहनी चाहिए। इस स्टॉक में पिछली कई तिमाहियों से वॉल्यूम और मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही थी।
Expert Mayuresh Joshi: ऑटो और उससे संबद्ध (एंसिलरी) क्षेत्र में मूल्यांकन काफी खिंचे हुए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकती है। मगर ऑटो एंसिलरी क्षेत्र के चुनिंदा सटॉक देखे जा सकते हैं।