BSE Capital Goods Index Analysis: इस क्षेत्र में आ सकती है तेजी की नयी साइकल, स्मॉल और माइक्रोकैप पर रखें नजर
Expert Shomesh Kumar: कैपिटल गुड्स क्षेत्र में चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। इस आधार पर मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में तेजी का नया साइकल शुरू हो सकता है। मैंने बहुत पहले कहा था कि इस क्षेत्र को 70000 से 75000 वाले दायरे में जाना चाहिए। अब आप देख सकते हैं कि ये किस स्तर तक आ चुका है।