निवेशकों के लिए स्मॉलकैप और ईटीएफ में बेस्ट क्या?
जीके रॉकर्स : स्मॉलकैप और ईटीएफ में श्रेष्ठ क्या है?
जीके रॉकर्स : स्मॉलकैप और ईटीएफ में श्रेष्ठ क्या है?
आदित्य : स्मॉलकैप से पैसा निकाल कर ईटीएफ में लगायें या एचडीएफसी बैंक में डाल दें?
Expert Nilesh Shah: मुझे आईटी क्षेत्र की थीम अच्छी लग रही है। यहाँ पिछले एक साल से हालात प्रतिकूल रहे हैं। लेकिन अब इस क्षेत्र में हालात बेहतर होने की उम्मीद लग रही है। इसके अलावा इस क्षेत्र में ऑर्डर की डिलिवरी का समय बहुत अधिक हो गया था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।
Expert Nilesh Shah: मेरा मानना है कि शेयर बाजार मंदिर की तरह है, जहाँ निवेशकों को इन चीजों का प्रसाद मिलता है। इस नजरिये से देखें तो शेयर बाजार में निवेशक डिविडेंड, बोनस शेयर या प्रतिफल पाने के इरादे से जाता है।