एक्सपर्ट से जानें एलआईसी शेयरों में 2026 तक कितना रिटर्न संभव है?
एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें एलआईसी (LIC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने उन्होंने लगभग 898-900 रुपये के भाव पर 500 शेयर खरीदे हैं। उनका नजरिया करीब 6 महीने का है।आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?