Trump Impact On Stock Market: क्या भारतीय बाजार में वापस आएंगे FII's?
Expert Vikas Sethi: मेरे हिसाब से अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद करेक्शन का दौर शुरू हो गया है या होने वाला है। इसके अलावा बॉन्ड ईल्ड भी अब नीचे आ रहे हैं। यही कारण था, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों ने भारत और चीन के बाजार से अपने निवेश का रुख अमेरिकी बाजारों की तरफ कर दिया था।