शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। सीमित दायरे में कारोबार के बीच डाओ 150 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

 एसऐंडपी (S&P) 500 सपाट तो नैस्डैक में 0.5% की गिरावट देखी गई। शुक्रवार को थैंक्सगिविंग दिवस के कारण अमेरिकी बाजार सिर्फ आधे दिन के लिए ही खुले थे। चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बाजार की नजर बनी हुई है। यूरोप में हल्की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले। वहीं सेंसेक्स ने 62,701 का नया रिकॉर्ड बनाया तो निफ्टी ने भी 19 अक्टूबर 2021 के पुराने स्तर को पार कर 18,614 का नया रिकॉर्ड बनाया।

आज के बाजार में काफी बढ़िया तेजी बाजार में देखने को मिली। निफ्टी ने 19 अक्टूबर 2021 को पिछला रिकॉर्ड स्तर छुआ था, उस समय निफ्टी का स्तर 18,604.05 था। निफ्टी को नया रिकॉर्ड स्तर छूने के लिए 276 सत्र लगे। इस दौरान निफ्टी 134 बार हरे निशान में बंद हुआ वहीं 142 सत्रों में लाल निशान में बंद हुआ। पिछले रिकॉर्ड स्तर से नए लाइफ हाई के दौरान विदेशी निवेशकों ने 3.73 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 3.29 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,960 का निचला स्तर जबकि 62,701 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,365 का निचला स्तर जबकि 18,614 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,740 का निचला स्तर जबकि 43,160 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 211 अंक चढ़ कर 62,505 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.27% या 50 अंक चढ़ कर 18,563 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.08% या 36 अंक चढ़ कर 43,020 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 55 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 140 अंक गिर कर बंद हुआ। आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 4.6%, टाटा कंज्यूमर 1.9%, नेस्ले 1.5%, SBI लाइफ 1.5% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों हिंडाल्को 2.2%, जेएस डब्ल्यू स्टील 1.5%, अपोलो हॉस्पिटल 1.4% और भारती एयरटेल 1.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में अपोलो टायर्स 7% चेन्नई पेट्रोलियम 4.8% और हीरो मोटोकॉर्प 2.9% तक चढ़ कर बंद हए। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी रही उसमें तानला प्लेफॉर्म 12.1%, एमएमटीसी (MMTC) 10.2% रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 10% और फैक्ट (Fact) 6.1% तक के भारी उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में मैक्रोटेक 3%, जेएसपीएल (JSPL) 2.5%, हनीवेल ऑटोमेशन 2.4%, अल्काइल अमाइंस 2.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 28 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"