कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद
बाजार में एक्शन के लिहाज से यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। वैश्विक बाजारों में काफी हलचल रही। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार पर दबाव दिखा। वहीं कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी के ऐलान का भी असर भारत सहित दूसरे बाजारों पर भी देखने को मिला। दो दिनों से बाजार में चली आ रही तेजी पर आज विराम लग गया। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजारों की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।