एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें रिलायंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के हालिया तिमाही नतीजों ने फिर एक बार कंपनी की स्थिरता और विविध व्यवसायिक ताकत को उजागर किया है। कंपनी की टॉपलाइन और बॉटमलाइनदोनों में ही 10% की क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर ग्रोथ देखने को मिली है। यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब रिलायंस जैसी 19 से 20 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली दिग्गज कंपनी के लिए डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करना अपने आप में बड़ी बात है। रिलायंस की मार्जिन प्रोफाइल भी स्थिर बनी हुई है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी का कोर बिजनेस मजबूत स्थिति में है। विश्लेषकों का मानना है कि यह नतीजे उम्मीदों के अनुरूप हैं और कंपनी की ग्रोथ दिशा सकारात्मक बनी हुई है। हालांकि, अब निवेशकों की नजर अगले बड़े डेवलपमेंट पर है यानी डिमर्जर और वैल्यू अनलॉकिंग की कहानी पर। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब केवल एक पारंपरिक ऊर्जा कंपनी नहीं रही, बल्कि यह भारत की सबसे डायनेमिक कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर वाली कंपनी बन चुकी है। आने वाले दो से तीन सालों में Jio, Retail और अन्य यूनिट्स के डिमर्जर से निवेशकों को बड़े वैल्यू अनलॉकिंग अवसर देखने को मिल सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)