शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ संदीप जैन से जानें बैड फिनसर्व शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

अंकुर मोदी जानना चाहते हैं कि उन्हें फिनसर्व के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि राजस्थान का यह पुराना और भरोसेमंद एनबीएफसी प्लेयर वित्तीय क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जाना जाता है। कंपनी का प्राइस-टू-बुक वैल्यू (P/B) अनुपात मात्र 0.71 के आसपास है, जो इसे बेहद सस्ता बनाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, जब किसी कंपनी का शेयर उसके बुक वैल्यू से काफी नीचे ट्रेड करता है, तो यह संकेत होता है कि बाजार ने उस कंपनी की संभावनाओं को पूरी तरह से कीमत में शामिल नहीं किया है। मौजूदा कीमतों पर बेद फेंस में निवेश को एक लॉन्ग-टर्म वैल्यू इन्वेस्टमेंट के नजरिए से देखा जा सकता है। कंपनी की मजबूत बुक वैल्यू, अनुभवी प्रबंधन और सस्ती वैल्यूएशन इसे एनबीएफसी सेक्टर में एक दिलचस्प दांव बनाते हैं, लेकिन तेज रिटर्न की उम्मीद रखने वालों को इसमें धैर्य रखना होगा।


(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख