शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गिरावट के बाद देर से आती है तेजी ऐसे में आरईसी लिमिटेड में अभी पैसा लगाएं या रुकें?

आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें आरईसी लिमिटेड (REC Limited) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? क्या मौजूदा भावों पर इसे 3 से 5 साल के नजरिये से खरीदना सही रहेगा। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आरईसी एक ऐसी कंपनी है जो ग्रोथ से ज्यादा डिविडेंड यील्ड के लिए जानी जाती है। ऐतिहासिक तौर पर देखें तो इस तरह की कंपनियां आमतौर पर तेज वेल्थ क्रिएशन नहीं करतीं, बल्कि निवेशकों को स्थिर रिटर्न और नियमित डिविडेंड के जरिए संतुलित रिटर्न देती हैं। वर्तमान वैल्यूएशन के लिहाज से आरईसी अब धीरे-धीरे अपने नॉर्मल और ऐतिहासिक वैल्यूएशन ज़ोन की तरफ लौटती हुई दिख रही है। अगर किसी निवेशक को सालाना करीब 5–6% का डिविडेंड यील्ड और इसके साथ 5-7% का सीमित कैपिटल एप्रिसिएशन पर्याप्त लगता है, तो यह स्टॉक 5 साल के नजरिये से ठीक-ठाक विकल्प बन सकता है। हालांकि, इससे ज्यादा लंबे समय के लिए इसे बहुत आक्रामक रिटर्न देने वाला स्टॉक नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह शेयर एक साइक्लिकल पैटर्न में चलता है—कुछ समय रिटर्न देता है, फिर ठहरता या गिरता है। 

इसलिए रणनीति के तौर पर सीधे एकमुश्त खरीदारी के बजाय एक्यूमुलेशन ज्यादा समझदारी भरा कदम हो सकता है। 300 रुपये या उससे थोड़ा नीचे के स्तरों पर धीरे-धीरे खरीदारी करके 5 साल तक इंतजार किया जाए, तो इस साइकिल में निवेशक को बहुत ज्यादा मानसिक दबाव झेलना नहीं पड़ेगा। इतिहास भी यही बताता है कि आरईसी जैसे स्टॉक्स समय के साथ “कटोरी” जैसी संरचना बनाते हैं, धीरे गिरते हैं, कुछ समय नीचे टिकते हैं और फिर देर-सवेर एक मजबूत चाल देते हैं।

आरईसी लिमिटेड फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित जोन में नहीं है, लेकिन वैल्यूएशन के हिसाब से यह उस दायरे के करीब पहुंचता दिख रहा है जहाँ लंबी अवधि के निवेशक धीरे-धीरे पोजिशन बनाना शुरू कर सकते हैं। यहां उम्मीद बहुत ऊंचे सीएजीआर की नहीं, बल्कि स्थिर डिविडेंड और सीमित लेकिन सुकून देने वाले रिटर्न की रखनी चाहिए। 


(शेयर मंथन, 28 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख