सरकारी कंपनी मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (Manganese Ore India Ltd) के मुनाफे में 3% बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी को कारोबारी साल 2010-11 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 124.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष 2009 की इसी तिमाही में कंपनी को 121.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है, इस अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी को 253.20 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2009 की इसी तिमाही में यह 248.51 करोड़ रुपये थी।
मैंगनीज ओर इंडिया ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया गुरुवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 1.22% की कमजोरी के साथ 408.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)
Add comment