शेयर मंथन में खोजें

मौजूदा शेयर बाजार में निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

भारतीय शेयर बाजार इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है, जहां वैश्विक और घरेलू घटनाओं का प्रभाव तो दिखता है। ऐसे में जानें बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा से जानें आगे बाजार में क्या होने वाला है?

 बाजार विश्लेषक राहुल अरोड़ा का कहना है कि बाजार की बुनियादी संरचना और निवेशकों की बदलती प्राथमिकताएँ उससे भी अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली में हुई दुःखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, और स्वाभाविक रूप से निवेशकों के मन में भी यह सवाल उठा कि क्या इस घटनाक्रम का मार्केट पर गहरा असर पड़ेगा। हालांकि शुरुआती कारोबार में हल्का दबाव दिखा, लेकिन बाजार ने तेजी से खुद को संभाल लिया और दिन भर कोई बड़ी अफरातफरी देखने को नहीं मिली। इससे एक बात स्पष्ट होती है। बाजार इन तरह की घटनाओं को अब धीरे-धीरे “एब्जॉर्ब” करना सीख चुका है। बाजार इस समय एक ऐसे दौर में है जहां बाहरी घटनाओं का असर सीमित हो रहा है, लेकिन मौलिक तत्व लिक्विडिटी, वैल्यूएशन और अर्निंग्स अपनी वास्तविक भूमिका निभा रहे हैं। जब तक इन तीनों में स्पष्ट सुधार दिखाई नहीं देता, तब तक बाजार के लिए नई ऊंचाइयों को छूना चुनौतीपूर्ण रहेगा।


(शेयर मंथन, 14 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख