शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

कई हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद मौजूदा हफ्ते में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले।

 अमेरिकी बाजार में तेजी की हैट्रिक रही। डाओ 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ में निचले स्तर से करीब 600 अंक सुधरकर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.4% तक की तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,611 का निचला स्तर जबकि 16,752 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,685 का निचला स्तर जबकि 56,186 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 36,286 का निचला स्तर जबकि 36,823 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 390 अंक या 0.70% चढ़ कर 56,072, निफ्टी 50 (Nifty 50) 114 अंक या 0.69% चढ़ कर 16,719 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 538 अंक या 1.49%चढ़ कर 36,739 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 110 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 385 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 455 अंक संभला। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 4.2% की तेजी देखी गई। निफ्टी 500 में 4% तो वहीं निफ्टी बैंक में 6% का उछाल देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक 8%, निफ्टी आईटी 6.4% और निफ्टी मेटल में 5.5% की तेजी देखी गई। निफ्टी रियल्टी में 5% और निफ्टी फार्मा में 1% तक की नुकसान देखा गया। निफ्टी मिडकैप में 3.7% तो निफ्टी स्मॉल कैप में 4.6% तक की मजबूती देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बेहतर नतीजों के कारण इंडसइंड बैंक 16%,अल्ट्राटेक सीमेंट 11.2% तक की तेजी देखी गई। ऐक्सिस बैंक 9.5% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 9% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 4%, एचडीएफसी लाइफ 0.7% और सन फार्मा 0.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते शानदार तेजी वाले शेयरों में एजिस लॉजिस्टिक 24% और हैप्पिएस्ट माइंड 21% तक चढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हिताची एनर्जी 10% और ग्लैंड फार्मा 7.3%तक नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक 16%, बैंक ऑफ बड़ौदा में 12% तक की तेजी देखी गई। ऐक्सिस बैंक 10% और फेडरल बैंक भी 9% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते आईटी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बेहतर नतीजों से एलएंडटी इंफोटेक 13.5% और माइंडट्री 12.55% तक चढ़कर बंद हुआ। मेटल शेयरों में वेदांता 13.5% तो जिंदल स्टील 10.33% तक चढ़ कर बंद हुआ। चुनिंदा रियल्टी शेयरों में आईबी रियल एस्टेट 13% औ शोभा लिमिटेड 12% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। नैटको फार्मा 3%, फाइजर 2%, डिवीज लैबोरेट्रीज 1.9% और एबॉट इंडिया 1.4% तक गिर कर बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"