अक्षय सामंत्रा जानना चाहते हैं कि उन्हें ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? ओला इलेक्ट्रिक को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है, लेकिन इसके साथ कई सवाल भी जुड़े हुए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में यह कंपनी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरी है। निवेशक से जानें ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आगे क्या होगा?
बाजार विश्लेषक संदीप जैन (ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग) का कहना है कि सरकार की ओर से जीएसटी दरों में कटौती की संभावना और ईवी पर मिलने वाली नीतिगत बढ़ावा इस सेक्टर के लिए बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है। यही कारण है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में उतार–चढ़ाव के बावजूद निवेशक इसकी संभावनाओं को लेकर उत्साहित रहते हैं। ओला इलेक्ट्रिक पर दांव लगाना केवल उच्च जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए उचित हो सकता है। लंबी अवधि में स्थिर और मजबूत निवेश के लिए पारंपरिक कंपनियाँ जैसे टीवीएस, हीरो और मारुति अधिक भरोसेमंद विकल्प दिखाई देती हैं।
(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)