शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से बजाज फाइनेंस शेयर मूल्य विश्लेषण, क्या अब स्टॉक में प्रवेश करने का सही समय है?

सुधिर जानना चाहते है कि उन्हें बजाज फाइनेंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? बजाज फाइनेंस एनबीएफसी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है।  जानें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का इस शेयर पर क्या जवाब है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि परंपरागत रूप से यह स्टॉक हमेशा प्रीमियम पर ट्रेड करता आया है। एनबीएफसी कंपनियाँ 2.5 से 3 गुना प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर रहती हैं और अच्छे समय में 3.5 से 4 गुना तक जाती हैं। वर्तमान में बजाज फाइनेंस लगभग 4 गुना प्राइस-टू-बुक पर है, इसलिए कहा जा सकता है कि यह अपनी फेयर वैल्यूएशन के आसपास है। जहाँ तक सवाल है कि क्या बजाज फाइनेंस अब भी पोर्टफोलियो स्टॉक है, तो इसका उत्तर है – बिल्कुल। यदि आपका ख़रीद मूल्य काफ़ी नीचे है, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं। धैर्य रखें और इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखें।


(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख