Midcap & Smallcap Nifty Index Analysis: क्या मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी निवेश करने का है सही समय?
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से मिडकैप सूचकांक का डाटा बता रहा है कि ये छोटी सी शॉर्ट कवरिंग के लिए तैयार है। इसमें 57500 के स्तर से 59000 के स्तर तक शॉर्ट कवरिंग आ सकती है। इस स्तर को पार करने के बाद ही मैं इसे सकारात्मक मानूँगा। इससे पहले इसमें अपट्रेंड नहीं आयेगा।