शेयर मंथन में खोजें

लगातार दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। 4 दिनों की तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। डाओ जोंस में 40 अंकों की हल्की गिरावट देखने को मिली। दिन के निचले स्तर से डाओ में 175 अंकों का सुधार दिखा। 

 बड़े IT शेयरों में ज्यादा मुनाफावसूली से नैस्डैक में गिरावट रही। यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत हुई। निफ्टी के अलावा सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि बाजार में आज ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली भी देखने को मिली।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 68,955 का निचला स्तर छुआ, वहीं 69,381 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,711 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,864 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,653 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,230 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.63% या 431 अंक चढ़ कर 69,296 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.81% या 168 अंक चढ़ कर 20,855 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.25% या 581 अंक चढ़ कर 47,012 पर बंद हुआ।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 4.42%, एनटीपीसी (NTPC) 3.88%, भारतीय स्टेट बैंक 2.28% और बीपीसीएल (BPCL) 2.32% तक की बढ़त के के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एलटीआई (LTI) माइंडट्री 1.61%,एचसीएल (HCL) 1.52%,, डिवीज लैब 1.50% और एचयूएल (HUL) 1.50% तक गिर कर बंद हुए।

आज के कारोबार में सांघी इंडस्ट्रीज फोकस में रहा। अंबुजा सीमेंट की ओर से अधिग्रहण के बाद सांघी इंडस्ट्रीज 5% और अंबुजा सीमेंट 7.27% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। नवंबर महीने के कमजोर एफिशिएंसी और आंकड़ों से एमऐंडएम (M&M) फाइनेंस 2.74% कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं लिकर शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। रेडिको खेतान 4.33% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज कई शेयरों में बड़े ब्लॉक डील भी देखने को मिले और इसका असर भी देखा गया। स्वान एनर्जी में प्री-ओपन में 2.33% इक्विटी का सौदा हुआ और शेयर 7.57% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सांघी इंडस्ट्रीज में भी प्री-ओपन में 51.7% इक्विटी का सौदा हुआ। वहीं श्रीराम प्रॉपर्टीज में भी 9.9% इक्विटी का सौदा हुआ और शेयर 7.10% चढ़ कर बंद हुआ। ICICI Pru यानी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में 0.8% इक्विटी का सौदा देखने को मिला और शेयर 3.36% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी होनासा (मामा अर्थ) में भी 2% इक्विटी का सौदा हुआ और शेयर 5.39% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

अदाणी ग्रुप के शेयर आज फोकस में रहे। बाजार में चल रही खबरों के मुताबिक अमेरिका के डीएफसी से हिंडनबर्ग मामले में कंपनी पर लगे आरोपों को गलत बताने के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अदाणी ग्रीन एनर्जी 20%, अदाणी टोटल गैस 19.88%, अदाणी एंटरप्राइजेज 16.91% और अदाणी पोर्ट्स 15.30% तक के शानदार उछाल के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें रैलिस इंडिया 9.57%, नेटवेब टेक्नोलॉजी 7.57%, जेके पेपर 6.83% और एबीबी (ABB)4.66% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मजबूत बाजार में भी जिन शेयरों में कमजोरी रही उसमें साएंट 6.76%, शालीमार पेंट्स 6.53%, फीनिक्स मिल 3.71% और न्यू इंडिया एश्योरेंस 4.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 5 दिसंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"