वयाना नेटवर्क (Vayana Network) ने वित्त वर्ष 2018-19 में ट्रेड फाइनेंस (Trade Finance) में 15,000 करोड़ रुपये बतौर कर्ज आवंटित किये।
देश के सबसे बड़े तीसरे पक्षीय शॉर्ट-टर्म ट्रेड फाइनेंस (एसटीटीएफ) प्लेटफॉर्म वयाना का डिजिटल नेटवर्क व्यवसायों और उनके व्यापार साझेदारों को बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जैसे वित्तीय संस्थानों से आसान, सुविधाजनक और उचित मूल्य पर कर्ज हासिल करने की सुविधा प्रदान करता है।
वयाना नेटवर्क के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरएन अय्यर ने कहा है कि 2018-19 वयाना के लिए काफी महत्वपूर्ण वर्ष रहा, जिसमें कई जरूरी लक्ष्य हासिल किये गये। अय्यर ने कहा कि हमें वित्तीय सहायता प्रदान कर उद्यमों को सशक्त बनाने पर गर्व है, जिससे उन्हें विस्तार करने, आर्थिक गतिविधि बढ़ाने और नयी नौकरियाँ तैयार करने में मदद मिलती है।
अय्यर ने 2019-20 में भी मजबूत व्यापार गति और अपने नेटवर्क पर दोगुने से अधिक व्यापार की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा कि हम छोटे व्यवसायों को सरल और सहज ऋण तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और निकट भविष्य में ऐसे कई लक्ष्यों को हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि वयाना नेटवर्क के जरिये 270 से अधिक शहरों की हजारों लघु मध्यम उद्यम (एसएमई) अपनी कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम लागत पर पूँजी हासिल करते हैं। वयाना नेटवर्क ने देश में अपनी पहुँच बढ़ायी है, जिसमें 50% कारोबार टीयर 1 और 2 शहरों से आ रहा है। नेटवर्क प्रतिदिन 2,000 से अधिक चालानों को फंड देता है। अब तक वयाना नेटवर्क ने 20 से ज्यादा उद्योगों में 250 आपूर्ति श्रृ्ख्लाओं में 10 लाख से अधिक सौदों को वित्तीय सहायता दी है। 20 से अधिक देशों में मौजूद वयाना को अमेरिका में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जहाँ इसके 26 राज्यों में उपभोक्ता हैं। भविष्य में कंपनी की योजना दक्षिण-पूर्वी एशिया में प्रवेश कर वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)