शेयर मंथन में खोजें

सोने और चांदी की कीमतों में और कितनी बढ़त बाकी है, जानिए विशेषज्ञ की राय?

गोल्ड एमसीएक्स इस समय लगभग 121 के आसपास दिख रहा है, और बीते कुछ समय में इसमें काफी करेक्शन देखने को मिला।

 सोने ने 17500 के स्तर तक गिरावट दिखाई, जिसके बाद इसमें हल्का सा संभलाव आया है। अगर डॉलर के भाव में देखें तो यह लगभग 3900 डॉलर के आसपास नीचे गया था और अभी $4000 के करीब कारोबार कर रहा है। यह बॉटम 3886 डॉलर के पास बना था, जो फिलहाल महत्वपूर्ण सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। अगर एमसीएक्स के स्तरों में देखें तो 4200 डॉलर के ऊपर गोल्ड में नया पॉजिटिव ट्रेंड बन सकता है, उसके पहले किसी नई खरीदारी की सलाह नहीं दी जा सकती। मौजूदा स्थिति में गोल्ड रेंज-बाउंड मूवमेंट में है और 3750 से 4200 डॉलर के बीच उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। चांदी में करेक्टिव मूवमेंट जारी रह सकता है और केवल 50 डॉलर के ऊपर ही इसमें नई मजबूती देखने की संभावना होगी। कुल मिलाकर, दोनों कीमती धातुएं फिलहाल करेक्शन के चरण में हैं, और जब तक अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताएं (जैसे भू-राजनीतिक तनाव या डॉलर की चाल) कोई बड़ा ट्रिगर नहीं देतीं, तब तक निवेशकों को सावधानी से ही कदम बढ़ाना चाहिए।


(शेयर मंथन, 07 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख