शेयर मंथन में खोजें

टोरेंट पावर ने किया 50 मेगा वाट के सोलर इकाई का अधिग्रहण

टोरेंट पावर ने तेलंगाना में सोलर इकाई का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने 50 मेगा वाट के सोलर इकाई का अधिग्रहण किया है।

 टोरेंट पावर ने तेलंगाना में सोलर इकाई का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने 50 मेगा वाट के सोलर इकाई का अधिग्रहण किया है। अधिग्रहण के लिए कंपनी ने 416 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण स्काईपावर ग्रुप से 416 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यु पर किया है। यह सोलर पावर प्लांट एक स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) है जो तेलंगाना में स्थित है। एसपीवी ने लंबी अवधि के लिए नॉर्दर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NPDCTL) के साथ पावर खरीद समझौता किया है। यह पावर खरीद समझौता 25 साल के लिए किया गया है। इस पावर के लिए 5.35/किलोवाआवर (kilowatt-hour) का टैरिफ तय किया गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्काईपावर ग्रुप से 50 मेगा वाट के सोलर पावर प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। यह अधिग्रहण सिक्योरिटीज परचेज एग्रीमेंट के तहत किया गया है। यह समझौता स्काईपावर साउथईस्ट एशिया-III इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और स्काईपावर साउथईस्ट एशिया होल्डिंग्स-2 और सनशक्ति सोलर पावर प्रोजोक्ट पावर लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड (SPV) के साथ किया गया है। यह अधिग्रहण की एंटरप्राइज वैल्यू 416 करोड़ रुपए है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबित टोरेंट पावर के पास कुल इंस्टॉल्ड जेनरेशन क्षमता 4.1 गीगा वाट की है। इसमें से 2.7 गीगा वाट गैस और 1 गीगा वाट रिन्युएबल एनर्जी का है। इसके अलावा 0.5 गीगा वाट के रिन्युएबल इकाई का काम जारी है। 50 मेगा वाट सोलर पावर इकाई के अधिग्रहण के बाद टोरेंट पावर की कुल जेनरेशन क्षमता 4.7 गीगा वाट पहुंच जाएगी,जिसमें रिन्युएबल एनर्जी का पोर्टफोलियो 1.6 गीगा वाट का होगा।

(शेयर मंथन 13 जून 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"