शेयर मंथन में खोजें

केकेआर का हीरो फ्यूचर एनर्जी में निवेश की योजना

हीरो ग्रुप की रिन्युएबल एनर्जी में बड़े स्तर पर निवेश की योजना है। वैश्विक निवेश फर्म (कंपनी) केकेआर (KKR) और हीरो ग्रुप की करीब 3588 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।

 यह रकम हीरो फ्यूचर एनर्जी में निवेश किया जाएगा। आपको बता दें कि हीरो फ्यूचर एनर्जी हीरो ग्रुप की रिन्युएबल एनर्जी सब्सिडियरी है। इस निवेश से हीरो फ्यूचर एनर्जी की ग्रोथ लगातार जरी रहेगी। साथ ही कंपनी के रिन्युएबल एनर्जी की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा। साथ ही कंपनी सोलर, विंड, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी भविष्य में क्षमता विस्तार करेगी। साथ ही आगे चलकर कंपनी नए बाजार में भी उतरेगी। हीरो फ्यूचर एनर्जी की इसके जरिए वैसे कंपनियों की भी मदद करेगी जो कार्बन न्यूट्रल होना चाहते हैं और जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को हासिल करने के लिए सस्टेनेबल एनर्जी साधनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हीरो फ्यूचर एनर्जी का गठन 2012 में हुआ था। यह एक स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी है। कंपनी का पोर्टफोलियो कई क्षेत्रों में फैला हुआ है जिसमें 1.6 गीगा वाट के ऑपरेटिंग सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। केकेआर (KKR) में पार्टनर हार्दिक शाह के मुताबिक, कंपनी हीरो फ्यूचर एनर्जी की प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। केकेआर मौजूदा निवेशकों के अलावा हीरो ग्रुप और आईएफसी (IFC) के साथ काम करने को उत्सुक है। केकेआर हीरो फ्यूचर एनर्जी को ग्रोथ के अगले चरण को हासिल करने में मदद करेगी। साथ ही भारत और वैश्विक स्तर पर एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव में योगदान देना चाहती है। केकेआर निवेश के लिए एशिया-पैसेफिक इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का इस्तेमाल करेगी। हीरो फ्यूचर एनर्जी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राहुल मुंजाल ने कहा कि इस निवेश के साथ कंपनी भारत में एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव में तेजी लाने की दिशा में काम करेगी। 2011 से लेकर अब तक केकेआर ने वैश्विक स्तर पर करीब 1500 करोड़ डॉलर का निवेश रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में किया है। इसमें सोलर, विंड के प्रोजेक्ट्स शामिल है। जहां तक ऑपरेशनल ऊर्जा उत्पादन क्षमता का सवाल है तो 31 दिसंबर 2021 तक यह करीब 23 गीगा वाट था।

 (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2022 )

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"