रियल्टी सेक्टर की कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट यानी जेडीए (JDA) पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ने यह करार A ग्रेड ऑफिस स्पेस विकसित करने के लिए किया है। यह ऑफिस स्पेस बंगलुरू के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में किया जाएगा। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 2 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित करेगी। इस प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु करीब 500 करोड़ रुपये का है। जेडीए के तहत विकसित होने वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी के कमर्शियल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक निरुपा शंकर ने कहा कि हमें इस प्रोजेक्ट को विकसित करने में काफी खुशी होगी। यह प्रोजेक्ट प्रोफेशनल्स की ओर से लगातार बेहतर वर्क प्लेस की मांग को पूरा करने की दिशा में अहम साबित होगा। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने पहली बार मैसूर में ibis Styles के साथ करार किया है। यह होटल वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में खुलने की उम्मीद है। इस होटल में 130 कमरे होंगे।
इस महीने के शुरुआत में कंपनी ने बंगलुरू में एक ज्वाइंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरु की है। इसका नाम ब्रिगेड सेंचुरी ("Brigade Sanctuary") है जो एक आवासीय प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट 14 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रोजेक्ट से अनुमानित आय करीब 2000 करोड़ रुपये की है। इस प्रोजेक्ट में करीब 20 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.88% गिर कर 839.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 दिसंबर 2023)
Add comment