होलसिम इंडिया सौदे से एसीसी, अंबुजा सीमेंट के शेयरों में जमकर खरीदारी
आज के कारोबार में एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसकी सबसे बड़ी वजह होलसिम इंडिया सौदा रहा। आपको बता दें कि गौतम अदानी ग्रुप ने होलसिम लिमिटेड के भारतीय कारोबार को खरीदने के लिए सौदा किया है। अदानी ग्रुप इस सौदे के तहत 1050 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी।