शेयर मंथन में खोजें

अक्टूबर में 95,380 करोड़ रुपये का रहा जीएसटी (GST) संग्रह

अक्टूबर 2019 में सरकार को जीएसटी (GST) से 95,380 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो अक्टूबर 2018 के मुकाबले 5.29% कम है।

अक्टूबर 2018 में सरकार का जीएसटी संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये रहा था। यह लगातार तीसरा महीना है, जिसमें जीएसटी संग्रह में गिरावट आयी है। हालाँकि इसी साल सितंबर की तुलना में जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये के 19 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया था।
बता दें कि अक्टूबर में सरकार को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) मद में 17,582 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) मद में 23,674 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) मद में 46,517 करोड़ रुपये की वसूली हुई। वहीं सेस (उपकर) की मद में 7,607 करोड़ रुपये आये, जिसमें 774 करोड़ रुपये निर्यात पर शामिल हैं।
जानकारों का मानना है कि जीएसटी संग्रह का त्योहारी सत्र के मुख्य महीने में भी 1 लाख करोड़ रुपये से कम रहना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अर्थव्यवस्था में मंदी है। उम्मीद की जा रही थी कि त्योहारी सत्र में जीएसटी संग्रह में अच्छी वृद्धि हो ससकती है।
राजकोषीय लक्ष्य को पूरा करने और राज्यों को नुकसान की भरपाई न करने के लिए सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के जीएसटी की आवश्यकता है। बता दें कि केंद्र सरकार जीएसटी के लागू होने के पहले 5 वर्षों में राज्यों को हर दो महीने में नुकसान के लिए एक बार मुआवजा देती है।
सरकार इस साल मुआवजे के रूप में अप्रैल-मई में 17,789 करोड़ रुपये और जून-जुलाई में 27,955 करोड़ रुपये पहले ही हस्तांतरित कर चुकी है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख