सोने और चांदी को लेकर वर्तमान वैश्विक परिस्थितियाँ निवेशकों के लिए नई दिशा तय कर रही हैं। सोने और चांदी की कीमतों में आगे क्या होने वाला है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक तनावों के चलते सोने-चांदी की कीमतें स्थिर नहीं हैं बल्कि लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में यदि राजनीतिक या आर्थिक अस्थिरता बनी रहती है तो सोने और चांदी में ऊपरी रुझान (अपसाइड मूव) जारी रहेगा। सोने के लिए सबसे बड़ा सहारा केंद्रीय बैंकों की डिमांड और वैश्विक जोखिम से बचाव (सेफ हेवन) की प्रवृत्ति है। अगर किसी बड़े देश में नेतृत्व परिवर्तन होता है या भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, तो सोना और चांदी निवेशकों की पहली पसंद बन जाते हैं। इस कारण दोनों धातुओं की कीमतें लंबे समय तक ऊँचाई पर रह सकती हैं।
(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)