शेयर मंथन में खोजें

निवेशकों को केनेस टेक्नोलॉजी शेयरों में क्या करना चाहिए, होल्ड या एग्जिट?

रवि सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें केनेस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 6,400 के आसपास खरीद की और 10,000 रुपये का अगला टारगेट है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि बहुत ऊंचे वैल्यूएशन पर चल रहे किसी भी स्टॉक में 10,000 जैसे टारगेट की बात करना तभी सही होती है, जब उसके पीछे मजबूत फंडामेंटल और साफ तस्वीर हो। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा मुद्दा कॉर्पोरेट गवर्नेंस का है। जैसे ही किसी कंपनी पर अकाउंटिंग या गवर्नेंस से जुड़े सवाल उठते हैं, वहां निवेश का नियम बदल जाता है। एक सकारात्मक बात यह मानी जा सकती है कि अब तक की ज्यादातर नेगेटिव खबरें कीमत में काफी हद तक शामिल हो चुकी हैं। इसलिए बहुत बड़ा डाउनसाइड यहां से तुरंत दिखता नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ यह भी उतना ही सच है कि अगर रेगुलेटर की तरफ से कोई नई और गंभीर नकारात्मक खबर आती है, तो कीमतों पर फिर से तेज दबाव आ सकता है। यानी रिस्क पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। स्टॉक मार्केट का एक बहुत बड़ा सबक यही है कि हमेशा दोनों तरफ के सीनारियो सोचकर चलिए। अगर आप 10,000 का सपना देख रहे हैं, तो 4,000 से 5,000 के जोखिम का हिसाब भी साथ में रखिए। बाजार कभी एक तरफा नहीं चलता।


(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख