शेयर मंथन में खोजें

टेक्सटाइल शेयरों का भविष्य क्या है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

पार्थ पटेल जानना चाहते हैं कि उन्हें टेक्सटाइल (textile) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल के महीनों में टेक्सटाइल शेयरों पर लगातार दबाव देखने को मिला है और ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता ने स्थिति को और कमजोर किया है। एक से दो साल के नजरिये से देखें तो एक्सपोर्ट-आधारित बिजनेस पर जोखिम बना हुआ है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर मांग, टैरिफ और ट्रेड एग्रीमेंट्स को लेकर स्पष्टता नहीं है। वर्तमान हालात में रणनीति यही बनती है कि निवेशक एक्सपोर्ट-लेड टेक्सटाइल कंपनियों से दूरी बनाए रखें। अनिश्चित माहौल में ऐसे शेयरों को पकड़े रखने का खास फायदा नहीं दिखता। इस साल भी टेक्सटाइल सेक्टर में बड़े रिटर्न की उम्मीद कम है, खासकर उन कंपनियों में जिनका बिजनेस मुख्य रूप से विदेशी बाजारों पर निर्भर है। इसके मुकाबले घरेलू खपत, घरेलू लिक्विडिटी और क्रेडिट ग्रोथ पर आधारित सेक्टर्स ज्यादा सुरक्षित और स्थिर नजर आ रहे हैं। 

पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों की बात करें, तो वेल्सपन लिविंग पर दबाव जरूर है लेकिन वहां गिरावट अपेक्षाकृत सीमित रही है, जबकि गोकुलदास और काइटेक्स गारमेंट्स जैसे शेयरों में कमजोरी ज्यादा साफ दिख रही है। काइटेक्स गारमेंट्स का चार्ट पहले ही बड़ी गिरावट दिखा चुका है, बीच में संभलने की कोशिश नाकाम रही और हाल के दिनों में फिर से गिरावट आई है। तकनीकी तौर पर इसमें लगभग 62% का रिट्रेसमेंट पूरा हो चुका है और 150 रुपये के आसपास इसका अहम सपोर्ट माना जा रहा है। अगर इस स्तर के नीचे क्लोजिंग आती है, तो आगे और गिरावट की संभावना बन सकती है।

अभी टेक्सटाइल सेक्टर को एक पूरे सेक्टर के तौर पर कुछ समय के लिए पोर्टफोलियो से अलग रखना ज्यादा समझदारी होगी। भले ही यह साल बॉटम-अप स्टॉक्स चुनने का कहा जा रहा हो, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि पहले सेक्टर में मजबूती आए। जब तक सेक्टर का माहौल सुधरता नहीं दिखता, तब तक टेक्सटाइल शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग से बचना ही बेहतर रणनीति मानी जाएगी।


(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख