आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने दिसंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), अपोलो टायर (Apollo Tyre) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) बेचने की, जबकि हैवेल्स इंडिया (Havells India) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी दिसंबर फ्यूचर को 7890-7900 के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 7860-7840 के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर 7915 बताया गया है।
अपोलो टायर के फ्यूचर का भाव 158.50 रुपये के नीचे जाने पर बिकवाली करने की सलाह दी गयी है। इसे 155.50-154.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 160.00 रुपये होगा।
अंबुजा सीमेंट दिसंबर फ्यूचर को 198.00 रुपये के नीचे जाने पर बेच कर 194.00/192.00 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 200.10 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
हैवेल्स इंडिया 302 के ऊपर जाने पर इसे खरीद कर 308/311 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 299 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह दिसंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2015)