शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

चौथी तिमाही में आईआरसीटीसी का मुनाफा 30.4% बढ़ा

रेलवे केटरिंग और पर्यटन सुविधा मुहैया कराने वाली सरकारी रेलवे कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) यानी इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सालाना आधार पर कंपनी का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है।

 कंसोलिडिटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 30.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 213.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 278.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के आय में भी 39.7% की बढ़ोतरी हुई है। आय 691 करोड़ रुपये से बढ़कर 965 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 16.5% की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 278.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।हालाकि कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखी गई है। कंपनी का मार्जिन चौथी तिमाही में 40.31% से घटकर 33.64% फीसदी हो गया है। कंपनी को 25.84 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुनाफा हुआ है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। 

कंपनी के केटरिंग कारोबार से आय में 49% की बढ़ोतरी हुई है। आय 266.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 395.77 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं इंटरनेट टिकटिंग कारोबार से आय में 1 फीसदी की वृद्धि हुई है। इंटरनेट कारोबार से आय 292.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 295.12 करोड़ रुपये हो गई है। रेल नीर की बिक्री में 34 फीसदी की वृद्धि हुई है। रेल नीर की बिक्री 54.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.36 करोड़ रुपये हो गई है। सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी फायदा मिल रहा है। पर्यटन कारोबार से आय में 155% की वृद्धि हुई है। आय 54.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 138.54 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा स्टेट तीर्थ यानी राज्यों के पर्यटन और अलग-अलग डेडिकेटेड टूरिज्म कॉरिडोर से आय में 154 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 25.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.44 करोड़ रुपये हो गई है।

 

(शेयर मंथन 30 मई,2023)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"