बाजार निवेशक संकल्प पाटिल जानना चाहते हैं कि कि उन्हें तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक का कहना है कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) अपेक्षाकृत नया लिस्टेड बैंक है, जिसकी लिस्टिंग को लगभग 2–4 साल हुए हैं। इतने छोटे समय में इसके प्रदर्शन और आंकड़ों का बड़ा लंबा इतिहास उपलब्ध नहीं है, लेकिन जो डेटा अब तक सामने आया है, उसके आधार पर बैंक की वैल्यूएशन फिलहाल उचित दिखाई देती है। न बहुत महँगी है और न ही बहुत सस्ती।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)