शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें जियो फाइनेंस स्टॉक का विश्लेषण, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट या शॉर्ट टर्म निवेश करें?

सुधीर जी ने जियो फाइनेंस (Jio Finance) के 1,050 शेयर 246 रुपये के भाव पर खरीदे हैं और उनका दृष्टिकोण लंबी अवधि का है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जियो फाइनेंस का चार्ट लगभग निफ्टी के चार्ट जैसा ही दिखता है, जिसका मतलब है कि बाजार की दिशा के साथ यह शेयर भी समान रुझान दिखा सकता है। वर्तमान में यह शेयर सकारात्मक पैटर्न बना रहा है। जियो फाइनेंस लंबी अवधि में सकारात्मक दिख रहा है, लेकिन निवेशकों को तकनीकी स्तरों पर नजर रखते हुए समय-समय पर अपनी रणनीति की समीक्षा करनी चाहिए। 


(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख