शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जीएसटी का असली फायदा किन क्षेत्रों को मिलेगा? बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा की सलाह

भारत में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद से देश की आर्थिक संरचना में बड़े बदलाव आए हैं। बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा से जानें जीएसटी का असली फायदा किन क्षेत्रों को मिलेगा?

 बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा का कहना है कि भारत में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद से देश की आर्थिक संरचना में बड़े बदलाव आए हैं। व्यवसायियों और निवेशकों के सामने यह सवाल खड़ा है कि आगे कहाँ टिकना चाहिए और किस सेक्टर में रहना सबसे बेहतर होगा। जीएसटी के सबसे बड़े लाभार्थी वे क्षेत्र हैं जहाँ कर संरचना सरल हुई है और लागत कम हुई है।

सबसे पहले उपभोक्ता सामान (FMCG) और डेली स्टेपल्स सेक्टर को देखें तो पहले जो वस्तुएँ 18% या 12% टैक्स स्लैब में थीं, उनमें अब कई वस्तुएँ 5% या उससे भी कम टैक्स स्लैब में आ गई हैं। इससे डेयरी, खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल (personal care) और दैनिक उपयोग की चीजों की कीमतें कम हुई हैं। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को और अप्रत्यक्ष लाभ इन कंपनियों को मिल रहा है। 

आने वाले दो-तीन वर्षों में यदि सरकार जीएसटी के नियमों को और सरल करती है तो वित्तीय क्षेत्र, बीमा क्षेत्र और MSMEs को भी बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं ग्रामीण मांग और क्रेडिट लागत में कमी से बैंकों और NBFCs के लिए भी विकास के अवसर खुलेंगे। निवेश के लिहाज से भारत का बाज़ार और इसकी एसेट क्लास मजबूत है। सही मूल्यांकन (valuation) पर टिके रहकर और लंबी अवधि की सोच के साथ निवेश करने वाले निवेशकों को अगले वर्षों में लाभ मिल सकता है। जीएसटी ने पारदर्शिता बढ़ाई है, कर चोरी घटाई है और एक राष्ट्र-एक टैक्स व्यवस्था की दिशा में देश को आगे बढ़ाया है।


(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख