शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें वरुण बेवरेजेज के शेयरों को लंबी अवधि के निवेश के लिए खरीदें या बेचें?

वीरेद्र यादव जानना चाहते हैं कि उन्हें वरुण बेवरेजेज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सिगरेट, शराब और इस तरह के कई उत्पाद ऐसे हैं जिनकी कीमतें चाहे जितनी बढ़ जाएं, उपभोग में ज्यादा कमी नहीं आती। ये प्रोडक्ट्स “प्राइस एग्नॉस्टिक” होते हैं यानी कीमत बढ़ने का इनके उपयोग पर सीधा असर नहीं पड़ता। जब तक कोई बड़ा स्वास्थ्य संकट या मजबूरी न हो, लोग इन्हें छोड़ने की ओर कम ही जाते हैं। यही कारण है कि सरकार चाहे जीएसटी बढ़ाए या अन्य टैक्स, फिर भी इन उत्पादों की मांग बनी रहती है। एक रुपये की सिगरेट हो या पचास रुपये की, लोग उसे छोड़ते नहीं। यह साफ है कि ऐसे उत्पाद और स्टॉक्स जिनका उपभोग लोगों की आदत से जुड़ा होता है, उनमें कीमत बढ़ने के बावजूद मांग बनी रहती है। निवेशकों और कंपनियों दोनों के लिए यह समझना जरूरी है कि आदत आधारित खपत और मौसमी मांग जैसे फैक्टर कैसे बाजार और शेयर प्राइस को प्रभावित करते हैं।


(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख