शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें कैरीसिल शेयर का विश्लेषण, क्या स्टॉक में निवेश करने का यह सही समय है?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें कैरीसिल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि यह स्टॉक वर्तमान समय में ऊँचे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है और इसकी कीमत में काफी हद तक भविष्य की ग्रोथ पहले से ही शामिल हो चुकी है। अगर आने वाले तिमाहियों में कंपनी की बिक्री केवल 10–12% तक ही बढ़ती है तो यह निवेशकों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर सकती है। सालाना आधार पर भी यदि ग्रोथ 15–20% तक रहती है तो वैल्यूएशन के लिहाज़ से यह स्टॉक अभी भी महंगा है। वर्तमान में यह लगभग 35 गुना के वैल्यूएशन पर चल रहा है, जो लगभग 30% महँगा माना जा सकता है। यदि बिक्री में 15–20% की स्थिर वृद्धि और कुछ लंपी सेल्स मान लें, तो 25 गुना के वैल्यूएशन पर यह स्टॉक तुलनात्मक रूप से ठीकठाक लगेगा। 


(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख