शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें निवेशकों को टीसीएस शेयरों में क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें पटीसीएस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आईटी सेक्टर फिलहाल दबाव में है और इस सेक्टर में निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। इसके बावजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक महत्वपूर्ण स्टॉक है जिस पर बाजार की नजर बनी रहती है। मौजूदा समय में टीसीएस का वैल्यूएशन लगभग 18 गुना ट्रेलिंग ईपीएस पर है। विशेषज्ञों के अनुसार इसमें अब भी लगभग 10% की गिरावट की गुंजाइश है, इसलिए जल्दबाज़ी में खरीदारी करना थोड़ा जोखिमपूर्ण हो सकता है। कंपनी के तिमाही नतीजे और ईपीएस (EPS) वृद्धि इस सपोर्ट को मजबूत बना सकते हैं। यदि आय (Earnings) में सुधार होता है तो वैल्यूएशन अपने आप घटेगा और शेयर के दाम स्थिर रह सकते हैं। निवेशकों को याद रखना चाहिए कि यह तेजी तुरंत नहीं आएगी। आईटी सेक्टर में चल रही अनिश्चितता और धीमी मांग के कारण टीसीएस के शेयर में रैली के लिए समय लग सकता है। इसलिए, मौजूदा परिस्थितियों में सतर्क रहते हुए वैल्यूएशन और सपोर्ट स्तरों पर ही रणनीति बनाना समझदारी होगी।


(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख