शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें रेमंड रियल्टी लिमिटेड शेयरों का विश्लेषण, स्टॉक में निवेश करें या नहीं?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें रेमंड रियल्टी लिमिटेड के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रेमंड रियल्टी लिमिटेड (Raymond Realty Ltd) फिलहाल बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कंपनी आकार में भले ही छोटी हो, लेकिन इसके वैल्यूएशन (Valuation) ने ध्यान खींचा है। कई विश्लेषक मानते हैं कि कंपनी की मौजूदा कीमत उसकी असली कमाई की क्षमता (Earnings Potential) से कहीं ज़्यादा है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। रेमंड रियल्टी लिमिटेड की कहानी फिलहाल “वैल्यूएशन बनाम वास्तविकता” पर टिकी है। कंपनी के ऊँचे वैल्यूएशन और कमजोर मार्जिन इसे एक जोखिमभरा निवेश विकल्प बनाते हैं। हालांकि, अगर आने वाले तिमाहियों में EPS में तेज सुधार दिखता है और 660 रुपये का स्तर पार होता है, तो यह स्टॉक फिर से निवेशकों की नजर में आ सकता है। फिलहाल, सतर्क निवेशकों के लिए यह स्टॉक देखो और इंतज़ार करो (Wait & Watch) की श्रेणी में आता है।


(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

 
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख