शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें जी एंटरटेनमेंट के शेयर की भविष्यवाणी, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

विकास जानना चाहते हैं कि उन्हें जी एंटरटेनमेंट के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने जी एंटरटेनमेंट के 400 शेयर 140 रुपये के भाव पर लिए हैं और अब उनका दो साल का नजरिया है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि किसी भी निवेश में सबसे जरूरी बात यह होती है कि निवेशक को खुद यह साफ समझ हो कि उसका नजरिया कितना लंबा है  छह महीने, एक साल या दो साल। क्योंकि अगर खुद निवेशक को ही अपनी योजना स्पष्ट नहीं है, तो विश्लेषक भी कोई ठोस राय नहीं दे सकता। अब बात करते हैं जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment )की। कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसके बिज़नेस मॉडल को लेकर काफी सवाल उठे हैं। प्रमोटर शेयरहोल्डिंग कम हो गई है और प्रबंधन में भी बार-बार बदलाव देखने को मिले हैं। प्रमोटर की हिस्सेदारी लगभग 4% के आसपास रह गई है, जो कि किसी लंबे समय के निवेश के लिए भरोसेमंद संकेत नहीं माना जाता।


(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख