दत्तराज नायक जानना चाहते हैं कि उन्हें टीसीएस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनका सवाल है कि टीसीएस (TCS) के ताजा नतीजों के बाद क्या इसमें शॉर्ट कवरिंग के चलते कोई अपमूव बन सकता है? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टीसीएस के नतीजे आए तो बाजार की उम्मीदें बहुत ऊंची थीं, लेकिन वास्तविक प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा। कंपनी ने मात्र 1.8% की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ दर्ज की जो आईटी सेक्टर के लिए बहुत सामान्य आंकड़ा है। इसके बावजूद बाजार में हलचल बढ़ गई, और कई विश्लेषक इसे “त्यौहार जैसा रिजल्ट” बताने लगे। लेकिन अगर ठंडे दिमाग से देखें, तो कंपनी का सेल्स ग्रोथ सिर्फ 4-7% के बीच है, जो किसी बड़ी तेजी का औचित्य नहीं देता। टीसीएस में फिलहाल कोई बड़ी रैली की संभावना नहीं है। हां, तकनीकी शॉर्ट कवरिंग के चलते 4-5% तक का मूव मिल सकता है, लेकिन इससे आगे की दिशा कंपनी के वास्तविक नतीजों और आईटी सेक्टर की समग्र स्थिति पर निर्भर करेगी। फिलहाल यह शेयर “थका हुआ पर स्थिर” दिख रहा है यानी लंबी अवधि के निवेश के लिए आकर्षक नहीं, लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेड के लिए सीमित अवसर मौजूद हैं।
(शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)