शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें लार्सन एंड टुब्रो शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

चंद्रमौली अय्यर जानना चाहते हैं कि उन्हें लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एलएंडटी फिलहाल अपने ऑल-टाइम हाई के आसपास संघर्ष कर रहा है, लेकिन अगर यह स्तर पार हो गया, तो स्टॉक में कम से कम 10% की तेजी की संभावना बन सकती है, जो इसे 4500 रुपये के स्तर तक पहुंचा सकती है। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, एलएंडटी के वीकली चार्ट में दो मजबूत संकेत दिख रहे हैं। पहला  हायर लो पैटर्न का ब्रेकआउट, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक में लगातार ऊंचे लो बन रहे हैं और ट्रेंड सकारात्मक है। दूसरा रिवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न, जो आमतौर पर बुलिश रिवर्सल यानी तेजी की ओर इशारा करता है। इन दोनों संकेतों से यह साफ है कि स्टॉक में एक मजबूत मूवमेंट की संभावना बनी हुई है। एलएंडटी फिलहाल एक मजबूत तकनीकी स्थिति में है। लंबे कंसोलिडेशन के बाद अब यह संभावित ब्रेकआउट जोन में खड़ा है।


(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख