शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कंसाई नेरोलैक के शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?

प्रदीप जानना चाहते हैं कि उन्हें कंसाई नेरोलैक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि दिवाली का त्योहार के दौरान पेंट सेक्टर में पहले जैसी रौनक दिखाई नहीं दे रही। आमतौर पर दिवाली से पहले पेंट की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि लोग अपने घरों की साज-सज्जा में जुट जाते हैं। मगर इस साल बाजार से आने वाली रिपोर्ट्स कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। पेंट सेक्टर में अब प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है। पहले जहां कुछ कंपनियों का दबदबा था, अब नए खिलाड़ियों की एंट्री से मार्केट शेयर बंट गया है। इसके अलावा, उपभोक्ताओं की पसंद में भी बदलाव आ रहा है। पहले जहां हर घर में ब्रांडेड पेंट्स का चलन था, वहीं अब कई लोग कम बजट वाले विकल्पों जैसे "चूना" या "लाइम वॉश" का उपयोग कर रहे हैं, खासकर गर्म इलाकों में, क्योंकि यह न सिर्फ सस्ता पड़ता है बल्कि घर को ठंडा भी रखता है। कासाई नैरोलक जैसी मजबूत कंपनियों के बिजनेस मॉडल पर कोई खतरा नहीं है उनके पेंट बिकते रहेंगे। लेकिन फिलहाल इक्विटी निवेशकों के लिए यह सेक्टर ठंडा साबित हो रहा है।


(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख